लोकसभा चुनाव 2024 : तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आज से पलामू और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

Edited By:  |
loksabaha chunav 2024 loksabaha chunav 2024

पलामू : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आज से पलामू और गढ़वा जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी आज दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोनों नेता पलामू संसदीय सीट से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के लिए वोट मांगेंगे.

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बुधवार को पलामू के छतरपुर विधानसभा और गढ़वा जिला के भवनाथपुर विधान सभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आज तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा भवनाथपुर हाई स्कूल और छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में होगी. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर तेजस्वी यादव के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. वहीं 9 मई को चैनपुर हरिनामाड हाई स्कूल मैदान और विश्रामपुर उटारी रोड मैदान में सभा करेंगे और 10 मई को हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान और गढ़वा रंका हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा करेंगे.


Copy