तारापुर में गरजे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष : बोले - लालू ने खोला चरवाहा विद्यालय, नीतीश ने बनाया ITI-पॉलिटेक्निक कॉलेज

Edited By:  |
JDU President in Tarapur Said - Lalu opened shepherd's school, Nitish built ITI-Polytechnic College JDU President in Tarapur Said - Lalu opened shepherd's school, Nitish built ITI-Polytechnic College

Munger : तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शनिवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर इलाकों में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क किया।

राजीव रंजन सिंह ने संग्रामपुर प्रखंड पहुंच झिटी, सरकटिया, सरकटिया रविदास टोला, दादरी जाला, भीखाडीह, चांदनिया, जमुआ, बढ़ोनियां, संग्रामपुर बाजार सहित दर्जनों भर गांव में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क किया।

कार्यक्रम के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की पहले के जमाने मे तारापुर विधानसभा में जहां चरवाहा विद्यालय हुआ करता था और अब जबसे बिहार के सीएम नीतीश कुमार बने हर तरफ विकास हुआ है जहां चरवाहा विद्यालय था अब वहां पॉलिटेक्निक कॉलेज, एन.एम कॉलेज, आईटीआई कॉलेज खोलकर विकास को नई दिशा दी है ।

साथ ही साथ उन्होंने आरजेडी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ सीएम नीतीश कुमार छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजला चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लालू जी का कुनबा संपत्ति क्रेडिट कार्ड चला रहे हैं । न्याय के साथ विकास करना सीएम की पहली प्राथमिकता है । नीतीश कुमार ने दलित और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को अपने दिल मे बिठा के रखा और उनके उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत हैं । इन्ही सारी बातों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का नाम को दुनिया के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने जनसंपर्क के दरमियान हजारों ग्रामीण मतदाता को एनडीए और जेडीयू के प्रत्याशी राजीव सिंह के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया । मौके पर मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री, एमएलसी सह जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार, एमएलसी संजय सिंह, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।


Copy