जमशेदपुर में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन : पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ 2 लोगों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
jamshedpur mai awaidh mini sharav factory ke udbhedan jamshedpur mai awaidh mini sharav factory ke udbhedan

जमशेदपुर:खबर जमशेदपुर की जहांउत्पात विभाग की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी में छापेमारी कर नकली शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर गठित टीम ने छापेमारी करते हुए मौके से नकली शराब के साथ 2 लोगों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया डांगा निवासी मुकेश गिरी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार निवासी पशुपति महतो शामिल है. पुलिस ने मौके से600लीटर नकली शराब,ब्रांडेड कंपनी को खाली बोतलें,ढक्कन,स्टिकर,कैरेमल,स्प्रिट समेत शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद की है.

टीम में निरीक्षक प्रमप्रकाश उरांव, निरीक्षक रामदास भगत, एसआई ओम प्रकाश, एसआई सुप्रभात दत्ता समेत सशस्त्र बल ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार करते हुए नकली शराब बरामद किया. बरामद शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है.


Copy