गढ़वा के लोगों को मिली बड़ी सौगात : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, इतिहास में पहली बार एक साथ 400 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

Edited By:  |
Reported By:
garhwa ke logon ko mili badi saugaat garhwa ke logon ko mili badi saugaat

गढ़वा : सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर आज शहर के डुमरो गांव में एक साथ 300 करोड़ की लागत से बनने वाली 400 योजनाओं का शिलान्यास किया है. कार्यक्रम में जिले के डीसी, डीडीसी, एसडीएम सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रहे.


इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इतिहास में पहली बार एक साथ विभिन्न विभागों के चार सौ योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इसमें पेयजल, आरइओ, भवन, ग्रामीण विकास के योजनाओं के मेगा शिलान्यास किया गया.

अब क्षेत्र में लोगों को सड़क सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो भी योजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है वो सभी योजनाएँ धरातल पर प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार जनमानस की सरकार है जो सिर्फ विकास कर रही है.


Copy