दुमकावासियों को आज मिलेगी बड़ी सौगात : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखंड का सबसे लंबा पुल का करेंगे लोकार्पण और उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
dumkawasiyon ko aaj milegi badi saugaat dumkawasiyon ko aaj milegi badi saugaat

दुमका : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज दुमका के मकरामपुर-कुमरावाद में बने झारखंड का सबसे बड़ा पुल का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. 198 करोड़ 11 लाख की लागत से नवनिर्मित पुल से दुमका विधानसभा के दो प्रखंडों की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगा. इस पुल की शुरुआत 15 फरवरी 2018 को हुआ था. 31 मार्च 2023 को यह पुल बनकर तैयार हो गया था.



आज मुख्यमंत्री दुमका विधानसभा को बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम मकरामपुर-कुमरावाद पुल का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. झारखंड के दुमका से मकरामपुर होते हुए यह मार्ग बंगाल की ओर जुड़ जाता है. इस पुल से लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी. सीएम हेमन्त सोरेन रांची से करीब 12:00 बजे उड़ान भरेंगे और दुमका में अस्थाई हेलीपैड में पहुंच कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल से सड़क मार्ग होते हुए दुमका राजभवन जाएंगे. जहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन हवाई मार्ग से पलामू के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या पुलिस तैनात हैं.




Copy