CM ने मेधा डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास : कहा, जमशेदपुर में डेयरी प्लांट खुलने से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By:  |
cm ne medha dairy plant ka kiya shilanyas cm ne medha dairy plant ka kiya shilanyas

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को जमशेदपुर के बालिगुमा में मेधा डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई विधायक मौजूद रहे.

बालीगुमा में 8 एकड़ जमीन पर मेधा डेयरी का प्लांट लगने जा रही है. इसमें 67 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाना है. वहीं प्लांट की क्षमता 50 हजार होगी. इससे पहले झारखंड मिल्क फेडरेशन ने वर्ष 2009-10 में मेधा डेयरी प्लांट खोलने की योजना तैयार की थी. वहीं मेधा डेयरी प्लांट खुलने से हजारों लोगों और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मेधा डेयरी प्लांट खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने शिलान्यास किया लेकिन काम नहीं किया. अब जल्द प्लांट बनकर तैयार होगा.


Copy