CM ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि : भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, 2024 में भी हम बनायेंगे सरकार

Edited By:  |
cm ne kharsawan golikand ke shahidon ko di shradhanjali cm ne kharsawan golikand ke shahidon ko di shradhanjali

सरायकेला:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सरायकेला पहुंचे. सरायकेला में सीएम ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री चंपई सोरेन और मंत्री जोबा मांझी, विधायक सविता महतो, दीपक बिरुआ, दशरथ गागरई समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.



सीएम हेमन्त सोरेन ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड गलत हाथों में चला गया था जिसका खामियाजा आज राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. 2019 से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां के जल,जंगल और जमीन को लूटने का काम किया. हमारी सरकार जब से सत्तासीन हुई है, तब से हमने आदिवासियों को उनका हक और अधिकार देना शुरू किया है जिससे उनके पेट में दर्द होने लगी और झारखंड सरकार को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे. लेकिन हमने उनके हर मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार बैठे हैं. सीएम ने मंच से विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 में भी सरकार हम बनायेंगे.


Copy