बोकारो में जंगली हाथियों का उत्पात : खेत में लगे फसलों को रौंद कर गांव पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai jangali hathiyon ka utpaat bokaro mai jangali hathiyon ka utpaat

बोकारो : खबर है बोकारो की जहां जिले के नावाडीह प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों ने आतंक फैला रखा है. ग्रामीण हाथियों के आतंक से परेशान हैं. लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हो रही है.



बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड ने नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में खेतों के फसल को रौंदते हुए गांव तक पहुंच गये हैं. नावाडीह के जमुनपनिया गांव से एक वीडियो सामने आया है. जहां हाथियों के झुंड गांव तक पहुंच कर घर के पीछे खड़ा होकर डेरा डाल दिया है. लोग हाथियों के भय से छतों में चढ़कर उन्हें भगाने में लगे हैं. वहीं वन विभाग की ओर से हाथी भगाने की कोई पहल नहीं हो पा रही है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.



Copy