बोकारो में आजसू ने किया चक्का जाम आंदोलन : फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को नियोजन समेत अन्य मांगों को लेकर बैठे धरने पर

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai aajsu ne kiya chakka jaam aandolan bokaro mai aajsu ne kiya chakka jaam aandolan

बोकारो : आजसू पार्टी ने बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में सरकार के द्वारा लागू 75% स्थानीय लोगों को नियोजन देने सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय चक्का जाम आंदोलन किया है. चक्का जाम आंदोलन को लेकर सोमवार सुबह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है.


पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन महतो की अगुवाई में लोग धरने पर बैठे हैं. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा लागू किए गए नियम के मुताबिक यहां के फैक्ट्री प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन नहीं दे रही है. साथ ही प्रदूषण का लेवल भी काफी ऊंचा है. सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं हो रहा है. यहां काम करने वाले मजदूरों का इएसआई और पीएफ भी नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर आंदोलन किया गया है. जब तक अधिकारी इस पर कोई सकारात्मक वार्ता नहीं करते हैं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.



Copy