BIG NEWS : चाईबासा में IED ब्लास्ट में घायल जवान नारायण दास को रांची से भेजा गया दिल्ली एम्स
रांची : चाईबासा के सारंडा जंगल में रविवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान नारायण दास को रांची से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया. एयर एम्बुलेंस के जरिए कोबरा 209 बटालियन के जवान को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया है. वहीं विस्फोट में घायल दूसरे जवान को भी आज ही एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा जाएगा.
बता दें कि रांची के राज अस्पताल में रविवार शाम को जवानों को इलाज के लाया गया था. हालांकि नारायण दास की स्थिति काफी गंभीर थी उनकी हालात में भी जायद सुधार नहीं हो रहा था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर घायल जवान को दिल्ली एम्स रेफर किया गया है.
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के भीषण नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार शाम नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट हो गया. बम विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल दोनों जवानों को रविवार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया जहां राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. आज एक जवान को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---





