BIG BREAKING : बुढ़ी गंडक नदी के पास एक ही परिवार के पति-पत्नी और बच्चों समेत 4 शव बरामद, घटना से सनसनी
मुजफ्फरपुर:बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां शहर के बुढ़ी गंडक नदी के लकड़ीढाई घाट के पास गुरुवार की दोपहर एक साथ एक ही परिवार के 4 शव मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बुढ़ी गंडक नदी के लकड़ीढाई घाट के समीप गुरुवार को पति-पत्नी और बच्चों के चार शव बरामद किये गए हैं. चारों शव मिलने से इलाके में सनसनी है. आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई. शव किसी ग्रामीण इलाके के परिवार का लग रहा है. इसकी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने सभी शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस चारों शव की पहचान के प्रयास में वाट्सएप पर शेयर किया है. इस मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है. सभी शव एक साथ दुपट्टे से बंधा हुआ है. इससे आशंका है कि एक साथ पूरे परिवार ने नदी में कूद कर आत्महत्या की है. पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.
राजीव मोहन श्रीवास्तव की रिपोर्ट--





