बड़ी कामयाबी : बोकारो में सर्च ऑपरेशन में भरतुआ बंदूक बरामद, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप भी किया ध्वस्त

Edited By:  |
Reported By:
badi kamyabi badi kamyabi

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां जिला पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक भरतुआ बंदूक बरामद किया गया है. वहीं सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी.

पूरे मामले में बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल एवं उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में होने की सूचना पर सी०आर०पी०एफ०, झारखण्ड जगुआर एवं जिला पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में गुरुवार शाम थाना प्रभारी ललपनिया एवं झारखण्ड जगुआर ए०जी०-15 के सर्च टीम ग्राम लालगढ टोला लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि अचानक जंगल की तरफ से एक फायरिंग हुआ. इसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर सभी वहां से भाग गया. सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरतुआ बंदुक बरामद किया गया है. वहीं अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF 26BN C-Coy एवं प्रभारी रहावन ओ०पी० के टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया. वहाँ रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया. जिसे सर्च टीम के द्वारा नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है.


Copy