Bihar News : खगौल में पुलिस और अपराधी की हुई मुठभेड़, मैनेजर राय हुए घायल
पटना:-पटना के दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की जहां दीदारगंज का कुख्यात अपराधी मैनेजर राय मौजूद था। पुलिस के नजदीक आते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से मैनेजर राय घायल हो गया और उसे तत्काल एम्स पटना में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

मैनेजर राय पर हत्या, रंगदारी, लूट और कई गंभीर आपराधिक मामलों सहित दर्जनों केस दर्ज हैं। उसका नाम2022में खगौल थाना क्षेत्र में हुए डॉ. मो. अनवर आलम हत्याकांड में भी सामने आ चुका है। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की रडार पर था और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना में था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात तुरंत काबू में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैनेजर राय के आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि खगौल और आसपास के क्षेत्रों में अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।






