अलका लांबा ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना : कहा, ED लगातार हमारे नेताओं को कर रही टारगेट, लेकिन कांग्रेस डरी नहीं

Edited By:  |
Reported By:
alka laamba ne kendra sarkar per sadha nishana alka laamba ne kendra sarkar per sadha nishana

लोहरदगा : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच गुरुवार को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा लोहरदगा पहुंची. अलका लांबा ने लोहरदगा में प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने लोहरदगा में महिला कांग्रेस की बैठक की. वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा सहित लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने का काम भी झारखंड में कर रहीं हैं.


इस मौके पर अलका लांबा ने कहा कि ईडी लगातार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. राहुल गांधी से भी 55 घंटे पूछताछ हुई थी. लेकिन कांग्रेस डरी नहीं . ईडी,सीबीआई,आईटी के माध्यम से परेशान करने की कोशिश की. झारखंड में भी ईडी चुनाव से पहले पहुंची. झारखंड की राजनीति पर अलका लांबा ने कहा कि सता बल और धन बल के साथ ईडी को लेकर सरकार गिराने का काम कर रही हैं. झारखंड में इस्तीफा के बाद विधायक अपना नेता चुन कर बैठे हुए हैं मगर राज्यपाल दिल्ली के फोन का इंतजार कर रहे हैं. अटकलें चल रही हैं कि राष्ट्रपति शासन लग जाएगी. सरकार भंग कर दी जाएगी. झारखंड की जनता देख रही है कि आज तानाशाह सत्ता यहां सरकार गिराने के फिराक में हैं. हेमंत सोरेन जी शेरों की तरह झुक नहीं रहे हैं. सामना कर रहे हैं. सामने आकर दहाड़ रहे हैं. ईडी के सामने झुक नहीं रहे हैं. हर सवाल का जवाब दिया है. चाहे आज हेमंत सोरेन जी हो या राहुल गांधी जी हो.



Copy