DMCH में डॉक्टरों ने बंद की इमरजेंसी सेवाएं, कोरोना किट उपलब्ध नहीं होने के कारण सेवाएं बाधित

Edited By:  |
8234 8234

DARBHANGA: DMCH में सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण DMCH में अलग से बनाये गये कोरोना के संदिग्ध मरीजों के आइसोलेसन वार्ड के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. हर कोई अपना जांच करवाना चाहता है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है.

वहीं कोरोना किट की कमी के कारण डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दिया है. कोरोना से बचाव को लेकर DMCH में कुव्यवस्था देखने को मिल रही थी. इस कारण डॉक्टर काफी नाराज थे. डॉक्टरों ने बताया कि डीएमसीएच में किट की तो कमी है ही, मास्क और ग्लव्स भी नदारद है.

वहीं आइसोलेशन वार्ड के बाहर मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुये मरीजों को बाहर रोक दिया गया है. लोगों को किट उपलब्ध नहीं रहने के कारण वापस जाने को कहा जा रहा है. वहीं दिल्ली से वापस घर आये एक मरीज ने कहा कि सुबह आठ बजे से यहां लाइन में खड़े हैं लेकिन अस्पताल में कोई देखने वाला नहीं है.


Copy