पकड़ी गई चोरी : थार गाड़ी में ITBP का स्टीकर लगाकर युवक-युवती कर रहे थे शराब की तस्करी,तभी...

Edited By:  |
Young man and woman smuggling liquor by putting ITBP sticker on Thar vehicle arrested Young man and woman smuggling liquor by putting ITBP sticker on Thar vehicle arrested

DESK:-थार गाड़ी में आईटीबीपी अर्धसैनिक बल का स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी का मामला सामने आया है.जमुई उत्पाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है और शराब की बड़ी खेप लेकर जा रही थार पर सवार युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है.


इस संबंध में जमुई के उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर आइटीबीपी का लोगो लगाकर शराब की तस्करी कई महीनों से कर रह है।इस सूचना पर वेलोग पहले से अलर्ट पर थे.इसके बारे में मंगलवार की रात फिर से शराब की खेप ले जाने की खबर मिली जिसके बाद एसआई संगम कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.वाहन चोकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आईटीबीपी का लोगो लगा थार को रूकवाकर जांच की गई तो उसमें दो पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है।थार में सवार एक युवती और एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार महिला गया जिले की रहने वाली चंचला कुमारी है जबकि गिरफ्तार युवक जमुई जिले के चंद्रदीप थाना इलाके का रहने वाला राहुल कुमार है।


मिली जानकारी के अनुसार महिला और युवक मिलकर थार वाहन में आईटीबीपी पुलिस का लोगो लगाकर उत्पाद विभाग की टीम जिला पुलिस को गुमराह कर रहे थे.,पर उनकी चोरी पकड़ी गयी और अब वे पुलिस की गिरफ्त मे हैं.



Copy