मरीजों की जिंदगी राम भरोसे ! : पांकी में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति लचर, एक ANM के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

Edited By:  |
Patients' lives are at the mercy of Ram! The condition of health department in Panki is poor, primary health center is running on the basis of one ANM Patients' lives are at the mercy of Ram! The condition of health department in Panki is poor, primary health center is running on the basis of one ANM

पलामू जिला मुख्यालय से लगभग 45 से 50 किमी दूरी पर स्थित पांकी प्रखंड के कोनवाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दोनों सिर्फ एक एएनएम के भरोसे चल रहा है, इसकी जानकारी तब हुई जब पंचायत के जनप्रतिनीधी समेत अन्य ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनवाई पहुंचे जहां मौके पर एएनएम प्रियंका कुमारी को छोड़कर डाक्टर समेत अन्य कर्मी नदारद दिखे। पूछे जाने पर एएनएम प्रियंका कुमारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनवाई में डॉक्टर सनी सोरेन पदस्थापित है जो सिर्फ एक दिन झंडा फहराने आए थे, अन्य कर्मियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनवाई में एक चिकित्सक समेत अन्य तीन स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित है। बावजूद अन्य कर्मियों की अनुपस्थिति स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की पोल खोल रहा है। इस संबंध में पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुछ महीने पूर्व पांकी के कोनवाई, लोहरसी, एवं बोरोदीरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है। कोनवाई में डॉक्टर सनी सोरेन, लोहारसी में डॉक्टर रियाज अनवर, एवं बोरोदीरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर शिव शंकर मुर्मू पदस्थापित है। कई महीने से डॉक्टर सनी सोरेन की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व ही सभी चिकित्सकों को पत्र के माध्यम से नियमानुसार सेवा देने का निर्देश दिया गया था। बावजूद निर्देश की अनदेखी करना लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मागा जाएगा।

लाखों की आबादी वाले पांकी प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कुल 16 स्वास्थ्य केंद्र हैं जिसमें आयुष, डेंटिस्ट समेत एमबीबीएस के कुल 10 डॉक्टर उपस्थित हैं। बावजूद कुछ चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता हो गई है। ग्रामीण इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र तो जाते हैं लेकिन चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण वे झोलाछाप चिकित्सकों के हाथों अपना इलाज करवा लेते हैं। यदा कदा इस स्थिति के कारण कई मरीजों की जान तक चली जाती है। बावजूद व्यवस्था में सुधार न होना बेहद चिंता की बात है। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही वे इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।


Copy