बड़ी कार्रवाई : साइबर हब बना नवादा,आंध्र प्रदेश-तेलंगाना का चार साइबर अपराधी हुआ गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Nawada becomes cyber hub, four cyber criminals from Andhra Pradesh-Telangana arrested Nawada becomes cyber hub, four cyber criminals from Andhra Pradesh-Telangana arrested

NAWADA:-बिहार के नवादा में साइबर अपराधियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है और पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.इस कड़ी में साइबर थाना की पुलिस ने चार साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है.ये आरोपी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लोगो से तेलगु भाषा में ठगी कर रहे थे. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं.इन साइबर अपराधियों के द्वारा तेलूगु भाषी तेलंगाना आंध्रप्रदेश के भाले लोगों से धनी फाइनांस से लोन ,इंडिया बुल्स से लोन ,गैस एजेंसी और सिम्पल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के नाम पर फोन करके ठगी करते थे.

साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव में साइबर ठग के ठिकाने पर छापेमारी कर यह कारवाई की है.डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया की वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के निवासी भूषण कुमार उर्फ ओम विकास रंजन द्वारा तेलगाना आंध्रप्रदेश से फ्लाइट से चार साइबर ठग को बुलाकर तेलगाना आंधप्रदेश के लोगों से तेलगु भाषी में लोगों से सस्ते दर में ऋण आदि का प्रभोलन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस के हाथ चढ़े सभी साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल कॉलोनी के निवासी देव नारायण सिंह के मकान में किराए के मकान में बैठ कर ठगी कर रहे थे.सभी साइबर ठग महबूबनगर तेलंगाना जिले के बोमरास्पेटा मंडल थाना क्षेत्र के बोमरास्पेटा के कवाली हरि कृष्णा, वैद्त्या गणेश,वैद्त्या शंकर नायक के पुत्र वैद्त्या अक्षय और पाण्डेया नायक के पुत्र रामावत कल्लू नायक शामिल है.

साइबर थाना की पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल,4 आधार कार्ड,1 फ्लाइट के टिकट, मोबाइल नंबर राज्य का नाम ईमेल आईडी लिखा 46 पन्ने का दस्तावेज और रोज के ठगी किए गए रूपये का हिसाब लिखा डायरी को जब्त किया है.पुलिस साइबर ठग गिरोह के मुख्य सरगना भूषण उर्फ ओम विकास रंजन की तलाश में छापेमारी कर रही है.


Copy