बीच सड़क पर लहरिया डांस : मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के बाद झूमे छात्र, हाथों में शर्ट लेकर उड़ाया गर्दा

Edited By:  |
 Lahariya dance on the middle of the road Students danced after the end of matriculation examination, made noise with shirts in their hands  Lahariya dance on the middle of the road Students danced after the end of matriculation examination, made noise with shirts in their hands

जमुई : बिहार में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ छात्र द्वारा बीच सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और परीक्षा समाप्त होने की ख़ुशी में झूम झूम कर जश्न मनाते दिख रहे हैं।


गौरतलब है कि 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा की शुरुआत हुई थी, जो जिलेभर के 33 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं का कई ऐसे वीडियो भी सामने आया था। इसमें कहीं छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचने के कारण रोते-बिलखते देखे गए। कहीं परीक्षा केंद्र के गेट बंद होने के कारण बाउंडरी वॉल तड़पते भी देखे गए।

इस सब के बाबजूद बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई। जब छात्र परीक्षा देकर केंद्र से निकले तो उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी। ऐसे में इन छात्रों ने खुशी में बीच सड़क पर ही भोजपुरी गाने पर नाचते देखे गए। हालांकि छात्रों ने बीच सड़क पर डांस करना खतरे से खाली नहीं था। दोनों ओर से तेज गति से आते-जाते गाड़ियों की फरवाह किए बिना दर्जनों छात्रों ने सड़क पर लेट लेट कर डांस किया।


Copy