MODI 3.0 : मंत्री पद को लेकर NCP में घमासान तेज : प्रफुल्ल पटेल का कटा पत्ता!, बोली BJP - सुलझाए मतभेद और स्पष्ट करें नाम

Edited By:  |
Infighting intensifies in NCP over ministerial post Infighting intensifies in NCP over ministerial post

MODI 3.0 : नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7.15 बजे वे पीएम पद की शपथ लेंगे लिहाजा बड़े पैमाने पर इसकी तैयारियां की जा रही है। संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट तैयार हो गयी है और प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण से पहले उनकी क्लास भी लगायी।

हालांकि, इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि कैबिनेट मंत्री पद को लेकर NCP में घमासान तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल का पत्ता कट गया है। प्रदेश अध्यक्ष और इकलौते लोकसभा संसद सुनील तटकरे ने प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मोहर नहीं लगायी है।

तटकरे ने यह कहते हुए दावा ठोक दिया है कि मंत्री लोकसभा से होना चाहिए। अब तक एनसीपी की तरफ से किसी का भी नाम सामने नहीं आया है। इस बीच बीजेपी ने एनसीपी से मतभेद सुलझाने और जल्द ही नाम स्पष्ट करने के लिए कहा है।

इधर, अब से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों की पीएम आवास पर क्लास लगायी। नरेंद्र मोदी ने इन सांसदों को 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि ये मोदी सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं।