MVI को औचक निरीक्षण में DM ने पकड़ा : काफी दिनों से कर रहा था ये काम, फौरन दे दी बड़ी सजा

Edited By:  |
dm ne mvi ko auchak nirikshan me pakda, jari kar diya show cause, salary par bhi lagai rok dm ne mvi ko auchak nirikshan me pakda, jari kar diya show cause, salary par bhi lagai rok

पूर्वी चंपारण : खबर है पूर्वी चंपारण के बेतिया से जहां सोमवार को जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने समाहरणालय अवस्थित जिला जन सम्पर्क कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला कोषागार सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान एमभीआई अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारी को शोकॉज जारी कर दिया साथ ही वेतन स्थगित रखने का निर्देश भी दे दिया।


जिलाधिकारी ने जिला जन सम्पर्क कार्यलय के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि अखबारों एवं समाचार चैनलों में प्रसारित खबरों को ससमय संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करें तथा उनसे प्रतिवेदन की मांग करें तथा अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। नियमित रूप से वाहनों की जांच करें। साथ ही नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाकर यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को ससमय पूरा करने हेतु कारगर कार्रवाई करें। ड्राईविंग लाइसेंस सहित अन्य कार्यों को ससमय निष्पादित कराया जाय।


डीटीओ कार्यालय अवस्थित विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कार्यों के निष्पादन को लेकर जानकारी ली गयी। साथ ही निर्देश दिया गया कि ससमय सभी कार्यो को निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि कार्यालय के व्यवस्थित एवं सुचारू संचालन के लिए बेहतर तरीके से कार्य करें। ससमय कार्यों को सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। लंबित मामले नहीं रखें, लंबित मामलों का निष्पादन विशेष ध्यान देकर अविलंब निष्पादित कराएं।

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय तथा परिसर में समुचित साफ-सफाई, पेयजल, आदि की व्यवस्था रखी जाय। कार्यालय सामग्रियों को व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखा जाय। वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा कराना सुनिश्चित किया जाय। कार्यालयों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

वहीं औचक निरीक्षण के दौरान एमभीआई, अनुप कुमार सिंह अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाएं गये। जिलाधिकारी द्वारा एमभीआई सिंह से शोकॉज करने तथा उनका वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया। जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान काउंटरों का सही तरीके से रख-रखाव करने का निर्देश दिया गया। अनावश्यक रूप से पड़े वाहनों को हटाने का निर्देश दिया गया। जिला कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन से संबंधित दावों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल राय, जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद, जिला कोषागार पदाधिकारी, संतोष कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ललित मोहन झा की रिपोर्ट


Copy