JHARKHAND NEWS : सम्मान पेंशन सूची को सार्वजनिक कर सम्मान देने की मांग कर रहे आंदोलनकारी, शुरू की एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी

Edited By:  |
Reported By:
Agitators demanding to give respect by making the pension list public, started one day economic blockade Agitators demanding to give respect by making the pension list public, started one day economic blockade

बोकारो : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने आज एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी. चास के आईटीआई मोड के पास नेशनल हाईवे को आंदोलनकारियों ने सड़क जाम किया है. जिस कारण लगभग 5 किलोमीटर तक सड़क जाम हो चुकी है. आंदोलनकारी सम्मान पेंशन और राज्य सरकार के द्वारा बोकारो जिले को भेजी गई सूची को सार्वजनिक कर सम्मान देने की मांग कर रहे हैं.



जिले के डीसी एसडीम सहित सभी लिखा गया पत्र

इस दौरान आंदोलनकारी ₹50000 पेंशन की मांग कर रहे हैं. सड़कों पर उतरे आंदोलनकारियों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने पूर्व में जिले के डीसी एसडीम सहित सभी को आर्थिक नाकेबंदी करने को लेकर पत्र लिख जानकारी दी थी. इसी आलोक में यह नाकेबंदी शुरू की गई है. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगों को पूरी नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आर्थिक ना होते बंदी शुरू कर देंगे.


Copy