50 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार : 25 लाख के लगभग है जब्त गांजे की कीमत

Edited By:  |
The value of seized ganja is around Rs 25 lakh The value of seized ganja is around Rs 25 lakh

पलामू:- पलामू पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जो ओडिशा के रहने वाले हैं। गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने 50 किलो गांजा और तीन मोबाइल बरामद किया है। 50 किलो गांजे की कीमत मार्केट में 25 लाख लगभग बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं। गिरफ्तार तस्कर तपस कुमार माला ओडिशा के कांटाबड़िया थाना क्षेत्र के मंगलपुर का रहनेवाला है, जबकि सुगनयन कुमार बौद्ध जिला के मानोमुंडा थाना क्षेत्र के झिकरपानी का, एवं प्रफुल्ल राणा ओडिशा के बौद्ध जिला के घंटापोडा थाना क्षेत्र के सुकराभाटा का, वही कृष चंद्र महाकुड़ ओडिशा के सुवर्णपुर जिला के कोसूरपोली के रहने वाले हैं।

दरअसल, ओडिशा के गांजा तस्करों ने झारखंड होते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में नेटवर्क को खड़ा किया है। गांजा तस्करों का नेटवर्क में पलामू एक बड़ा अड्डा है। पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड में कुछ लोग बड़े बैग लेकर घूम रहे है। इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर प्राइवेट बस स्टैंड से चार तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 50 किलो गांजा बरामद हुआ है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को कई जानकारी दी है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तस्करों ने एक जेपी सिंह नामक व्यक्ति के बारे में बताया है जो पूरे नेटवर्क का किंग है, उसी के पास गिरफ्तार तस्कर डिलेवरी देने जा रहे थे। पुलिस जेपी सिंह की तलाश में अभियान चला रही है. छापेमारी अभियान में टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, संदीप कुमार भारती, गुलशन बिरुआ समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।


Copy