झरिया में 2 पक्षों में मारपीट : कपड़ा पसारने को लेकर दो पड़ोसी भिड़े, महिला समेत 6 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
jhariya mai 2 pakshon mai maarpit jhariya mai 2 pakshon mai maarpit

धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां झरिया थाना क्षेत्र के नीचे कुल्ही में गुरुवार को कपड़ा पसारने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. घटना में महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए झरिया प्रसाद नर्सिंग होम पहुंचाया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से झरिया थाना में लिखित शिकायत की गई. घटना से अफरा तफरी की स्थिति बनी रही.

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि झरिया नीचे कुल्ही निवासी कमला देवी अपने घर की छत पर गीले कपड़े को पसार रही थी. कपड़े का पानी रास्ते पर टपक रहा था. इस दौरान गली से गुजर रहे मोहम्मद रियान उर्फ छोटू पर कपड़े का पानी गिर गया. छोटू ने मकान पर कपड़ा सूखा रही महिला कमला देवी को छत से कपड़ा हटाने की बात कही. इस पर कमला देवी के पुत्र विक्की और छोटू के बीच तीखी बहस हो गई. हालांकि यह देख स्थानीय लोगों ने मामला किसी तरह शांत करा दिया. लेकिन शाम को एक बार फिर छोटू और विक्की आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. इधर झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Copy