जमीन घोटाला मामला : ED ने गिरफ्तार अंतु तिर्की समेत 4 को विशेष जज के आवास में किया पेश, रिमांड पर कल होगी सुनवाई

Edited By:  |
Reported By:
jamin ghotala mamla jamin ghotala mamla

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जेएमएम नेता अंतु तिर्की,जमीन कारोबारी बिपिन सिंह,इरसाद अख्तर एवं प्रियरंजन सहाय को पीएमएलए की विशेष जज राजीव रंजन के आवास में पेश किया गया. पेशी के दौरान ईडी ने अदालत से 7 दोनों की पुलिस रिमांड मांगी है. रिमांड पिटीशन पर गुरुवार को सुनवाई होगी. आज सभी चार गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

गौरतलब है किED की टीम ने जमीन घोटला मामले में मंगलवार को देर रात जेएमएम नेता अंतु तिर्की,रियल स्टेट बिजनेसमैन बिपिन सिंह,प्रियरंजन सहाय और इरशाद को गिफ्तार किया. ईडी ने इससे पहले इन चार लोगों के ठिकानों पर दबिश दी एवं उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले गई थी.

बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में झामुमो नेता अंतु तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, ठेकेदार बिपिन सिंह और इरशाद के ठिकानों पर छापा मारा था.जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. साथ ही छापेमारी के दायरे में शामिल लोगों के मोबाइल समेत अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किया गया था.


Copy