अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने कोयला लदे 7 ट्रकों को जब्त कर सभी चालकों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
awaidh koyala taskari ke khilaf badi karrawai awaidh koyala taskari ke khilaf badi karrawai

रांची : बड़ी खबर रांची से आ रही है जहां पुलिस ने रांची-टाटा हाइवे से अवैध कोयला लदा सात ट्रकों को पकड़ा है. पुलिस ने मामले में 7 ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में तमाड़ थाना की पुलिस ने बुधवार की रात कार्रवाई करते हुए रांची-टाटा हाइवे पर दिउड़ी मंदिर के स्थित ग्रेवाल पंजाबी ढाबा के पास अवैध कोयला लदे सात ट्रकों को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने सातों ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चालकों में सोना यादव,सुधीर यादव,अशोक यादव,उमेश यादव,रामचंद्र यादव,विदेशी यादव और इंद्रदेव कुमार शामिल है.

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी को अवैध कोयला तस्करी होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की गठित टीम ने रांची से टाटा की ओर आ रही सभी ट्रकों को रोक कर जांच की. पुलिस ने कोयला का कागजात मांगा तब चालक कोई कागजात नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने सभी सातों ट्रकों के चालक को हिरासत में लेकर ट्रक के साथ थाना ले आयी. पुलिस ने सभी गिरफ्तार ट्रक चालकों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया है कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त कर लिया गया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट-


Copy