JHARKHAND P0LITICS : टिकट नहीं मिलने से नाराज रामटहल चौधरी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Edited By:  |
jharkhand politics jharkhand politics

रांची: पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होने वाले रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दे दिया जिससे वे नाराज होकर इस तरह के फैसले लिए.

बता दें कि रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा से 5 बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन कांग्रेस ने रांची से सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी को अपना उम्मीदवार बनाया . टिकट नहीं मिलने से नाराज़ रामटहल चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि किसी पार्टी में झंडा उठाने के लिए नहीं गए थे. उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी आबादी उतनी उसकी भागीदारी,दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में सभी के समक्ष हमने कांग्रेस ज्वाइन किया. कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खुशी में हमारे गांव में पटाखा तक फोड़ दिया गया. हमको कांग्रेस पार्टी के द्वारा 15 दिन तक चक्कर काटते रहे. उन्होंने कहा कि आज प्रेस के सामने हम घोषणा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी से हम इस्तीफा देते हैं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट --


Copy