RPF का सराहनीय कार्य : बोकारो स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Edited By:  |
Reported By:
rpf ka sarahniye karya rpf ka sarahniye karya

बोकारो : खबर है बोकारो की जहां आरपीएफ पोस्ट बोकारो के जवानों ने बोकारो रेलवे स्टेशन में ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत एक बेहतर काम किया है. आरपीएफ पोस्ट की महिला सिपाहियों ने ट्रेन के जनरल बोगी में सफर कर रही एक महिला यात्री के प्रसव पीड़ा होने पर उसे बोकारो रेलवे स्टेशन में उतार कर उसका प्रसव कराया है. प्रसव के बाद महिला और उसका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है.



जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा के रहने वाले वीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी के साथ ट्रेन संख्या 18624 में रांची से पटना जनरल बोगी में सफर कर रहे थे. इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आरपीएफ बोकारो पोस्ट की सब इंस्पेक्टर मीना कुमारी ने महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए सहेली स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर और रेलवे के चिकित्सक को इसकी सूचना दी. उसके बाद मौके पर चिकित्सक डॉक्टर एच पी सिंह बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ महिला अधिकारी और जवानों के सहयोग से आरपीएफ सहायक बूथ में महिला का प्रसव कराया. उसके बाद उसे रेलवे एंबुलेंस के सहारे बोकारो सदर अस्पताल भेज दिया गया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.



Copy