मुख्यमंत्री का चाईबासा दौरा कल : गुवा गोलीकांड के शहीदों को सीएम देंगे श्रद्धांजलि, कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारी

Edited By:  |
mukhyamantri ka chaibasa dwara kal mukhyamantri ka chaibasa dwara kal

चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कल चाईबासा आयेंगे. गुवा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में सीएम गुवा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे साथ ही परिसम्पत्तियों का वितरण भी करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है.


गुवा मैदान में 8 सितंबर को दोपहर 1 बजे से श्रद्धांजलि सभा शुरू होगी. इसके लिए भव्य पंडाल व स्टेज बनाया गया है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,मंत्री चंपई सोरेन,मंत्री जोबा माझी,सांसद गीता कोड़ा,सम्मानित अतिथि विधायक सुखराम उरांव,विधायक दीपक बिरुवा,विधायक सोनाराम सिंकु,विधायक निरल पूर्ति,विधायक दशरथ गागराई मौजूद रहेंगे.

पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर स्वयं गुवा में जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर के एसडीएम व पुलिस-प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ कैंप कर निरंतर पूरी विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कुछ कमी दिखने पर उसे ठीक करने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. गुरुवार को सेल की गुवा क्लब में जिले के दोनों उच्च अधिकारियों ने अपने कनिष्ठ अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी. 1980 में हुए गोलीकांड के बाद से लेकर आज तक कभी भी राजनीतिक, सरकारी व प्रशासनिक स्तर पर ऐसी भव्य तैयारी देखने को नहीं मिली थी. अब तक इस कार्यक्रम को राजनीतिक नजर से ही देखा जाता था. लेकिन पहली बार यह कार्यक्रम सरकारी व प्रशासनिक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावे गुवा गोलीकांड के चश्मदीद बहादुर उरांव, भुवनेश्वर महतो, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, झारखण्ड आंदोलनकारी, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, मजदूर संगठनों आदि के लोग भी अलग-अलग टीम के साथ गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.


Copy