लोकसभा चुनाव 2024 : जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने आगामी चुनाव को लेकर की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
loksabha chunav 2024 loksabha chunav 2024

रांची : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन सभी तरह की तैयारियों में जुट गई है. वार्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक जिला प्रशासन की टीम मुश्तैद है और हर तरह की तैयारियां की जा रही है चाहे वो मतदाता सूची की जांच हो या मतदाता जागरूकता अभियान हो या फिर वोट पोल बढ़ाने की दिशा में पहल हो. हर तरह के कार्यक्रम को जिला प्रशासन चला रही है. रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.

डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को रांची समाहरणालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक किया गया. इसमें जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पोलिंग प्रतिशत कैसे बढ़े, इसको लेकर विशेष चर्चा की गई. वोटरों में वोट कास्ट करने के लिए अब सफाई कर्मी के माध्यम से भी लोगों के अंदर जागरूकता अभियान चलाई जाएगी. इसको लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आधिकारी मौजूद थे.


Copy