झारखंड में स्कूलों के समय में बदलाव : भीषण गर्मी के कारण 22 अप्रैल से केजी से 8वीं की कक्षाएं सुबह 7 बजे से

Edited By:  |
jharkhand mai schoolon ke samay mai badlaw jharkhand mai schoolon ke samay mai badlaw

रांची : राज्य में अत्यधिक गर्मी व लू को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. कक्षा केजी से 8वीं की कक्षाएं 22 अप्रैल से सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी. क्लास 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 से 12 बजे तक चलेगी. शनिवार को यह आदेश जारी कर दिया गया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह अगले आदेश तक लागू रहेगा.

झारखंड अभी फिलहाल हीट वेब की चपेट में है. लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. स्कूली बच्चों को तपती गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. मौसम के बदले मिजाज ,अत्यधिक गर्मी को लेकर झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर शनिवार को यह आदेश जारी कर दिया है. सभी कोटि के स्कूलों में केसी से 8 वीं की क्लास 22 अप्रैल से अगले आदेश तक सुबह 7 से 11:30 बजे तक चलेगी. 9वीं से ऊपर की क्लास सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--


Copy