झारखंड में इंटरमीडिएट का RESULT जारी : साइंस में उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की स्नेहा बनी टॉपर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand mai intermidiate ka result jaari jharkhand mai intermidiate ka result jaari

रांची:इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से है जहां झारखंड में इंटरमीडिएट की तीनों संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा परिणामjacresults.comपर देख सकते हैं.

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट के विज्ञान,कला और वाणिज्य में परिणाम घोषित हो गया है.740सेंटर में कुल3लाख44हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. साइंस में कुल94433स्टूडेंट परीक्षा दिया. साइंस में68203छात्र सफल हुए. विज्ञान में72.70%छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. वहीं कॉमर्स में कुल25907छात्र में23235पास हुए. वाणिज्य में90.60%रिजल्ट रहा. कॉमर्स में61% 1stडिवीजन से पास हुए. कला में कुल2लाख24हजार502छात्र में 2लाख6हजार685छात्र पास हुए. यानि93.7%पास हुए. कला में40.78प्रतिशत1st डिवीजन से पास हुए.

अब विस्तार से देखें परिणाम के बारे में--------------

कुल स्टूडेंट3लाख44हजार

साइंस

कुल स्टूडेंट94433

पास:-68203

72.70% 1st

कॉमर्स

कुल स्टूडेंट25907

23235पास

90.60%

61% 1stडिवीजन

आर्ट्स

कुल स्टूडेंट2लाख24हजार502

पास:;2लाख6हजार685

93.7%

40.78 1stपोजीशन

कला में ...93.16

वाणिज्य...90.

बिज्ञान...72.70

85.48प्रतिशत इंटरमीडिएट का रहा

पहली बार तीनों संकाय की परीक्षा परिणाम जैक द्वारा एक साथ प्रकाशित किया गया है . आज तक ऐसा नहीं हुआ है

पिछले बार से लगभग तीन प्रतिशत की रिजल्ट में गिरावट इस बार हुई है.

कॉमर्स में टॉप5जिले में लातेहार सबसे ऊपर. साहेबगंज सबसे नीचे रहा.साइंस में कोडरमा जिला सबसे ऊपर है.

आर्टस की टॉपर जीनत परवीन गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कांके की छात्रा है.

साइंस की टॉपर स्नेहा बनी उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची.

कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्स लाइन इंटर कॉलेज रांची से.

तीनों संकाय की टॉपर बालिका बनी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभारी सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग उमाशंकर सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड उत्कर्ष गुप्ता शामिल हुए.वहीं जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए.


Copy