CISCE 10 Th,12 Th Result 2024 : 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

Edited By:  |
cisce 10th,12th result 2024 cisce 10th,12th result 2024

रांची: CISCEबोर्ड ने आजCISCE 10 Th , CISCE 12 thका परिणाम घोषित कर दिया है. इस सालCISCE10 वीं औरCISCE12 वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रऑफिशियल वेबसाइटcisce.orgऔरresults.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि इस सालCISCEबोर्ड की 12 वीं कक्षा में 98.19 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. वहीं कक्षा 10 में 99.47 छात्र पास की है. इस सालCISCEकी 10 वीं एवंCISCEकी 12 वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 10 वीं में 99.65 फीसदी लड़कियां और 99.31 प्रतिशत लड़के सफल ह ए हैं. वहीं 12 वीं में 98.92 प्रतिशत लड़कियां और 97.53 फीसदी लड़कों ने परीक्षा में सफल हुए.

आपको बता दें कि इस सालCISCE12 वीं में 52765 लड़के और 147136 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 1303 लड़के और 510 लड़कियां फेल हो गई हैं. वहींCISCE10वीं 130506 लड़के और 113111 लड़कियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 894 लड़के और 395 लड़कियां फेल हो चुकी हैं.


Copy