Bihar News : आरा में निकली मतदाता जागरूकता रैली, जीविका दीदियों ने लोगों से की वोट देने की अपील

Edited By:  |
 Voter awareness rally held in Ara  Voter awareness rally held in Ara

ARA : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जिला प्रशासन जोर-शोर से लगा हुआ है, वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले सके और वोट दे सके। उसी को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा आज एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

भोजपुर के जिला समाहरणालय से जीविका दीदी के नेतृत्व में यह मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसको जिले के उपविकास आयुक्त विक्रम विरकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हाथों में स्लोगन लिए जीविका दीदी लोगों से मतदान करने की अपील करती दिखी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करती रहीं।

जीविका दीदी का यह समूह जिले के 14 प्रखंडों में जाकर लोकसभा चुनाव में लोगों से मतदान करने के लिए जागरूक करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस चुनाव में मतदान कर सकें क्योंकि मतदान से ही स्वच्छ और सुंदर लोकतंत्र का निर्माण होता है।

(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)


Copy