LokSabha Election 2024 Voting : बिहार में तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, यहां जानें सभी 5 सीटों का वोट प्रतिशत

Edited By:  |
 Third phase elections in Bihar concluded peacefully  Third phase elections in Bihar concluded peacefully

PATNA :बिहार में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। थर्ड फेज में खगड़िया, अररिया, मधेपुरा, झंझारपुर और सुपौल में मतदान हुआ। इन लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई।

तीसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर 54 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। सुबह से ही मतदान की रफ्तार औसत रही। हालांकि, कई जगहों पर मौसम सुहावनी होने की वजह से मतदान में तेजी भी देखी गई है।

बिहार में शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत की बात करें तो सुपौल में 62 फीसदी मतदान हुआ है तो मधेपुरा में 61 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, अररिया में 62.50% मतदान हुआ है। खगड़िया की बात करें तो यहां 58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। झंझारपुर में 55.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बिहार में थर्ड फेज में कुल 59.80 प्रतिशत मत पड़े हैं।

शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत

सुपौल : 62.00%

मधेपुरा : 61.00%

अररिया : 62.50%

खगड़िया : 58.00%

झंझारपुर : 55.50%

औसत मतदान : 59.80%


Copy