Bihar Weather Alert : बिहार के इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी, 5 जिलों में वज्रपात की भी आशंका

Edited By:  |
 Rain alert in these 18 districts of Bihar  Rain alert in these 18 districts of Bihar

PATNA :बिहार में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है और 18 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 जिलों में मेघ-गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो शनिवार को बिहार के सीवान, सारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, दरभंगा, बक्सर, भोजपुर और रोहतास में बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर मेघ-गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की आशंका है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने किसानों के चेताते हुए कहा है कि वे बारिश के दौरान खेतों में न जाएं ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के विभिन्न शहरों में 2-5 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना है जबकि 3 मार्च को अधिकतर शहरों में गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है। वहीं, 4-5 मार्च को राज्य के दक्षिणी हिस्से के कुछ शहरों में बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही पछुआ हवा का भी प्रवाह होगा।


Copy