नक्सलियों की पोस्टरबाजी से दहशत : बोकारो में नक्सलियों ने लगाये पोस्टर, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की अपील

Edited By:  |
Reported By:
Panic due to Naxal posters: Naxalites put up posters in Bokaro, appeal to boycott Lok Sabha elections Panic due to Naxal posters: Naxalites put up posters in Bokaro, appeal to boycott Lok Sabha elections

देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. दो चरणों का मतदान संपन्न हो गये हैं. चौथे चरण से झारखंड में मतदान होना है. बोकारो धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. यहां 25 मई को वोट डाले जायेंगे. लेकिन इससे पहले यहां नक्सलियों ने पोस्टरबाजी शुरू कर दी है. पोस्टरबाजी शुरू कर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. बोकारो जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पोस्टरबाजी की गई है. नक्सलियों ने स्कूल में पोस्टर चिपकाया है. साथ ही चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के कर्री पंचायत के कुर्क नालो, बड़की टांड और तीसरी में भी पोस्टर चिपकाया गया है.

बोकारो में हुई पोस्टरबाजी से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी पोस्टर हटा दिये. दरअसल ये पोस्टर उत्तरी छोटा नागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी की तरफ से जारी किया गया है. इसमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने, नवजनवादी भारत के निर्माण में भूमिका बढ़ाने की अपील की गई है. पत्र में लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाने का सपना दिखा रहे हैं. वास्तव में यह हिंदू राष्ट्र होगा. नया संविधान बनकर मनुवादी संहिता बनाने की बात हो रही है. पत्र में लिखा गया एक चुने हुए मुख्यमंत्री की दशा क्या है, तो जनता की दशा क्या होगी.


Copy