BIG NEWS : PM मोदी और अमित शाह पर मुकेश सहनी का विवादित बयान, कहा कुछ ऐसा कि बिहार की सियासत में मच गया बवाल

Edited By:  |
 Mukesh Sahni's controversial statement on PM Modi and Amit Shah  Mukesh Sahni's controversial statement on PM Modi and Amit Shah

PATNA :बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी यानी VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया है, जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।

मंगलवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरक्षण को लेकर लगातार गलत बयान दे रहे हैं। हमलोगों को शर्म आ रही है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री सिर्फ लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं।

इसके साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसके ऊपर काम होना चाहिए। कल गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर में बयान दिया कि मंडल कमीशन को रोक के रखने वाले इंडी गठबंधन के लोग थे। मैं उनसे पूछता हूं कि 10 साल से आपकी सरकार है? आपने क्या किया? आपने काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू करवा दी? आप पिछले 10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बजा रहे थे क्या? यह लोग झूठकर बोल रहे हैं। गलत तरह से बयानबाजी कर रहे हैं।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ये भी कहा कि ये लोग रिजर्वेशन को खत्म करना चाहते हैं। वे नहीं चाहते हैं कि गरीबों को आरक्षण मिले। जाति हमारी पहचान है। सभी लोग जाति को मानते हैं।


Copy