Jharkhand Politics : रांची में यशस्विनी सहाय का तंज, पीएम मोदी की मार्केटिंग बढ़िया, लेकिन प्रोडक्ट फेल

Edited By:  |
Reported By:
Jharkhand Politics: Yashaswini Sahay's taunt in Ranchi, PM Modi's marketing is good, but the product fails Jharkhand Politics: Yashaswini Sahay's taunt in Ranchi, PM Modi's marketing is good, but the product fails

रांची लोकसभा सीट से यशस्विनी सहाय इंडिया अलायंस की प्रत्याशी हैं. उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया है. आज यशस्विनी सहाय ने कांग्रेस भवन में प्रस कॉन्फ्रेंस किया और बीजोपी पर निशाना साधा. यशस्विनी सहाय ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. 10 सालों में सिर्फ केंद्र सरकार ने लोगों को ठगने और गुमराह करने का काम किया है.

यशस्विनी सहाय ने कहा कि पीएम मोदी ने मार्केटिंग बढ़िया थी लेकिन प्रोडक्ट फेल हो गया. अब जनता को दिखाने लगा है कि सच क्या है युवाओं के पास जॉब नहीं है. महिलाओं को बजट मैनेज करने में दिक्कत हो रही है. महंगाई हाहाकार मचा रही है. झारखंड बने 24 साल हो गए 18 वर्ष भाजपा की सरकार रही है. रांची लोकसभा के लिए जो रोड मैप तैयार होना था वह अब तक नहीं बन पाया. HEC की हालत बत्तर है बंद होने के कारण में आ गया है.


Copy