JHARKHAND NEWS : गढ़वा में एक बार फिर बाघ का दहशत, खबर मिलते ही वन विभाग हुए सक्रिय

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

गढ़वा :गढ़वा उतरी वनक्षेत्र स्थित गोबरदाहा जंगल में बाघ द्वारा दो पशुओं का शिकार किये जाने के मामला सामने आया है. पशु को बाघ द्वारा खाया गया है, इसकी पुष्टि खुद पलामू जोन के सीएफ सह डीएफओ दिलीप यादव ने की है. वही, कुछ लोगों द्वारा बाघ के साथ एक शावक के भी होने की बात कही जा रही है. लेकिन शावक के साथ होने पुष्टि वन विभाग की ओर से नहीं की जा सकी है. यह पहला मौका है जब गढ़वा जिले में बाघ होने की पुष्टि हुई है. इससे लोगों में क्षेत्र दहशत का माहोल है.

इस सूचना के बाद डीएफओ दिलीप यादव प्रशिक्षु डीएफओ एबीन डेनी एंब्राहम ने वनरक्षी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही इसकी जांच के लिये फूटमार्क की तसवीर को जांच के लिये रांची भेजी गयी. इस घटना के बाद गोबरदाहा, चामा, पेशकला, दुलदुलवा, सिगसिगा, बौराहा आदि क्षेत्र में वन विभाग की ओर से माईकिंग कर बाघ से सतर्क रहने की अपील की है.


Copy