JHARKHAND NEWS : झारखंड में गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल, झुलस रही गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : उत्तर-पश्चिम से चल रही गर्म हवा और तेज़ सूर्य की रौशनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में राजधानी समेत पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी. वहीँ, पूरा झारखंड लू की चपेट में आनेवाला है.

मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में रविवार से सीवियर हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है. राज्य के धनबाद ,बोकारो, पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, देवघर गोड्डा ,साहिबगंज ,दुमका ,पाकुड़ जामताड़ा है शामिल जिला इसमें शामिल है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. .दूसरी तरफ राजधानी रांची में रविवार को हल्के बादल छाए रहने की है संभावना...... लेकिन रांची सहित खूंटी, रामगढ़ ,गढ़वा ,पलामू जिला में भी लू चलेगी.


Copy