शराब धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन : जादूगोड़ा पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, 408 बोतल विदेशी शराब जब्त

Edited By:  |
Action against liquor traders: Jadugora police arrested female smuggler, 408 bottles of foreign liquor seized Action against liquor traders: Jadugora police arrested female smuggler, 408 bottles of foreign liquor seized

जमशेदपुर : जादुगोड़ा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. जादूगोड़ा पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर अवैध शराब व्यापार कर रही महिला को विभिन्न ब्रांड के लगभग 408 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 8 लीटर अवैध देशी महुआ के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी मूल्य करीब 1 लाख रुपये बतायी गयी है.

जमशेदपुर एसएसपी कौशल किशोर और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. तभी गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी. इस मामले को लेकर मंगलवार को घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि जादुगोड़ा के उत्तरी इचरा टोला धरमडीह में पवनी उरांव के घर से बड़े खेप में विभिन्न बांडों के 184 पीस बीयर केन, 224 पीस शराब के बोतल और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया. जिसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये है. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़े गए शराब असली है या नकली, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

वहीं एसएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों व अवैध शराब को लेकर आगे भी छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस छापामारी दल में जादुगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सत्यनारायण कुमार, महिला पुलिस उर्मिला देवी, हवलदार सुधाशु कुमार महतो और सशस्त्र बल शामिल थे.

जमशेदपुर से चंद्रशेखर की रिपोर्ट..


Copy