45 करोड़ कैश, कई किलो सोना बरामद : रांची में संजीव लाल के ठिकानों पर रेड, मंत्री बोले- अनुभव देखकर रखा था पीएस

Edited By:  |
45 crore cash, several kilos of gold recovered: Raid on Sanjeev Lal's premises in Ranchi, Minister alamgir alam said - had kept PS after seeing the ex 45 crore cash, several kilos of gold recovered: Raid on Sanjeev Lal's premises in Ranchi, Minister alamgir alam said - had kept PS after seeing the ex

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के ठिकानों पर रेड की. संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से करोड़ों रुपये कैश बरामद किये गये. जिसे गिनने के लिये दो मशीनें मंगवाई गई. अबतक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 45 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया गया है. जबकि कई किलो सेने के जेवरात मिलने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि ईडी ने 12 बक्से जब्त की है, जिसमें क्या है जांच चल रही है.

भारी मात्रा में कैश मिलने के मामले में मंत्री आलमगीर आलम ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे पीएस के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. उनके अनुभवन को देखते हुए उन्होंने पीएस रखा था. इससे पहले भी वो कई लोगों का पीएस रह चुके हैं.

ईडी की छापेमारी में मंत्री आलमगीर आम के पीएस संजीव कुमार लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से कैश मिले हैं. ईडी की ओर से कैश की गिनती की जा रही है. साथ ही ईडी इन पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी ले रही है. जहांगीर आलम अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित फ्लैट नंबर 1 ए, पहला तल्ला, सर सैयद रेजीडेंसी ब्लॉक बी में रहता है।


Copy