Corona in Bihar : पटना में मिले कोरोना के 22 मरीज, 4 साल के बच्चे की भी मौत, मचा हड़कंप

Edited By:  |
 22 Corona patients found in Patna  22 Corona patients found in Patna

PATNA :बिहार में एकबार फिर कोरोना अपने पांव पसारने लगा है, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पटना में बीते दो दिनों में कोरोना के 22 नये मरीज मिले हैं, वहीं, 4 साल के एक बच्चे की कोरोना से मौत हो गयी है, जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया है।

तेजी से पांव पसार रहा कोरोना

बड़ी बात ये है कि पिछले 50 दिनों में कोरोना संक्रमितों की ये बड़ी संख्या है। सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक संक्रमितों में राजधानी पटना के आसपास के ग्रामीण इलाकों के 16 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इनमें 5 पालीगंज, 2 दुल्हिन बाजार, 3 दनियावां, 2 पटना, 1 सबलपुर, 1 दौलतपुर, 2 अथमलगोला के हैं। वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन की माने तो संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल आज लिया जाएगा।

4 साल के बच्चे की मौत

इधर, रोहतास के तोरनी गांव में कोरोना संक्रमित 4 साल के बच्चे की नारायण मेडिकल अस्पताल में मौत हो गयी। तोरनी के नीरज कुमार शर्मा दिल्ली में काम करते हैं। वे सपरिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं।


Copy