112 लाभार्थियों को मिला PMJJBY का लाभ : हर लाभार्थी को मिला 2 लाख का चेक, 2 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर

Edited By:  |
 112 beneficiaries got the benefit of PMJJBY  112 beneficiaries got the benefit of PMJJBY

ARA :दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय आरा अंतर्गत भोजपुर जिला में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 112 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला। आज क्षेत्रीय कार्यालय के प्रांगण में लाभार्थियों को आमंत्रित कर प्रत्येक लाभार्थी को राशि 2 लाख का चेक दिया गया।

इस तरह कुल राशि 2,24,00,00 (2 करोड़ 24 लाख मात्र) मृतक खाताधारी के नामित के खातों में हस्तांतरित की गई। बीमा राशि पाकर सभी लाभार्थियों ने भारत सरकार के तत्वावधान मैं बैंक द्वारा चलाई जा रही इस योजनाओं से अन्य ग्राहकों को जोड़ने हेतु आह्वान किया एवं उनके द्वारा भारत सरकार और बैंक का आभार व्यक्त किया गया।

इस मौके पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (सामान्य मृत्यु, मात्र 436 रुपये सालाना देकर 2 लाख का बीमा, उम्र सीमा 18 से 50 वर्ष ) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (दुर्घटनावश मृत्यु, मात्र ₹20 सालाना देकर 2 लाख का बीमा, उम्र सीमा 18 से 70 वर्ष ) में मिलेगा।

(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)


Copy