ट्रांसजेंडर चुनावी मैदान में : धनबाद सीट से थर्ड जेंडर सुनैना सिंह ने किया नॉमिनेशन, बड़ी संख्या में मौजूद रहे समर्थक

Edited By:  |
Transgender in the electoral fray: Third gender Sunaina Singh nominated from Dhanbad seat, supporters present in large numbers. Transgender in the electoral fray: Third gender Sunaina Singh nominated from Dhanbad seat, supporters present in large numbers.

न्यूज डेस्क - धनबाद संसदीय सीट पर जहां बड़े बड़े दिग्गज धन और बल से जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं किन्नर सुनैना सिंह जैसी उम्मीदवार भी अपना किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में हैं. सुनैना सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सुनैना सिहं गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक साथ रहे. बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर भी मौजूद रही. सुनैना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां गरीब कोयला चुनने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाता है. जबकि टन का टन कोयला लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. धनबाद में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल खस्ता है. ऐसे में आए दिन लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया.

ट्रांसजेंडर सुनैना सिंह ने बताया कि धनबाद से कई सांसद और विधायक हुए लेकिन बुनियादी समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा की पूरे विश्व में अपना ऐसा देश है जहां शिक्षा पर भी टैक्स वसूला जाता है. यदि वह जीतकर आती हैं तो इन बात को लेकर मुखर होंगी. आपको बता दें सुनैना सिंह सामाजिक गतिविधियों के कारण सुनैना सिंह की अपनी अलग पहचान है. वह ना सिर्फ क्षेत्र की गरीब बच्चियों की शादी करवाती हैं बल्कि गरीब असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए भी तत्पर रहती हैं.


Copy