भीषण गर्मी के बीच प्रचार-प्रसार : बोकारो में अधिवक्ताओं से मिली अनुपमा सिंह, समर्थन देने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

बोकारो : देश में छठा और झारखंड में तीसरे चरण में धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। यहां प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच प्रत्याशी पसीना बहाने में लगे हुए हैं। ऐसे में धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अब बुद्धिजीवियों के बीच जाकर समर्थन मांग रही हैं । बोकारो के अधिवक्ताओं ने आज अनुपमा सिंह को बुलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं को कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष रखा।

अधिवक्ताओं ने अनुपमा सिंह को स्वच्छ छवि की प्रत्याशी बताते हुए समर्थन का भरोसा दिया है। मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि हमलोग अनुपमा सिंह को अधिवक्ताओं के समस्या से अवगत करा दिया है। हमे उम्मीद है की चुनाव जीतने के बाद वो अधिवक्ताओं की समस्या को दूर करेंगी. साथ ही अनुमपा सिंह ने बताया कि उन्हे लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। इशारों ही इशारों में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर निशाना साधा. कहा कि महिला कभी भी अपराध और अपराधियों को साथ नहीं दे सकती है। साथ ही अनुपमा सिंह ने कहा महिला से किसी व्यापारी को कोई भी परेशानी नहीं हो सकती हैं। ऐसे में लोग उन्हे जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।


Copy