ED की कार्रवाई पर मंत्री आलमगीर आलम का बड़ा बयान : कहा, जांच चल रही है, दूध का दूध और पानी का पानी होगा

Edited By:  |
Reported By:
ed ki karrawai per mantri aalamgir aalam ka bada bayan ed ki karrawai per mantri aalamgir aalam ka bada bayan

लोहरदगा : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने ईडी द्वारा अभी की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी होगा. दरअसल ईडी ने रांची के कई स्थानों पर छापेमारी की है और मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. वहीं छापेमारी में ईडी ने करोड़ों रुपये नगद राशि बरामद की है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची. ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के ओएसडी संजीव के दफ्तर की जांच शुरू की तो उसके ऑफिस से भी ईडी की टीम ने कैश बरामद किया है. ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज भी झारखंड मंत्रालय पहुंचे हैं और संजीव कुमार लाल के ऑफिस में मिले कागजातों को खंगाल रहे हैं. इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने सफाई देते हुए कहा है कि जांच होने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी होगा. मेरा पीए और उनका नौकर हैं. ईडी का जब फैसला आएगा तब सब ठीक हो जाएगा. मंत्री आलमगीर आलम लोहरदगा में महागठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत के लिए लोहरदगा के कुडू, किस्को और शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने आए हुए थे.


Copy