नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा : रांची में महिला समेत 3 तस्कर अरेस्ट, 11 लाख से अधिक की कीमत का ब्राउन शुगर बरामद

Edited By:  |
 Crackdown against drug smugglers: 3 smugglers including a woman arrested in Ranchi, brown sugar worth more than Rs 11 lakh recovered  Crackdown against drug smugglers: 3 smugglers including a woman arrested in Ranchi, brown sugar worth more than Rs 11 lakh recovered

रांची : झारखंड में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रांची भी इससे अछूता नहीं है. हालांकि पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है. लेकिन तस्कर भी बाज नहीं आ रहे. इस बार का मामला रांची रेलवे स्टेशन का है. यहां रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऑपरेशन नारकोस के तहत RPF की टीम ने रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई की. यहां से टीम ने 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया. इसकी कीमत 11 लाख 13 हजार रुपये आंकी जा रही है. इस तस्करी में महिला और दो लोग शामिल थे. रेल पुलिस ने तीनों को दबोच लिया है.

दरअसल रेल परिसर में ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त होने की जानकारी रेल पुलिस को मिली. इसके बाद रांची के पोस्ट कमांडर दिगंजय शर्मा ने रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त को दी. साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना चुटिया को भी दी गई. इसके बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम ने रेल परिसर में सघन जांच अभियान चला गया. जांच के दौरान टीम ने तीन तस्करों को गिरफ़्तार किया. कार्रवाई के दौरान महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 55.65 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. रेल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जब्त सामाग्री के साथ चुटिया पुलिस के हवाले कर दिया.

रांची से संतोष की रिपोर्ट


Copy