भव्य आयोजन की तैयारी : 10 मई को रांची के सुरेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस, भोलेनाथ का अद्भुत श्रृंगार होगा

Edited By:  |
Reported By:
10 MAI KO RANCHI KE SURESHWAR MANDIR KE STHAPNA DIWAS, BHOLENATH KA ADBHUT SRINGAR HOGA 10 MAI KO RANCHI KE SURESHWAR MANDIR KE STHAPNA DIWAS, BHOLENATH KA ADBHUT SRINGAR HOGA

रांची।सुरेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समिति के सदस्यों ने बड़े ही धूमधाम के साथ इसका वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। समिति के सभी सदस्य पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं. उल्लेखनीय है कि झारखंड के इस सुरेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लगभग हजारों की संख्या में माता बहनें कलश के साथ शामिल होंगी. कलश यात्रा 10 मई दिन शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे मंदिर प्रांगण से निकलकर के बहू बाजार स्थित बनस तालाब तक जाएगी और वहां से जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण आएगी. उसके बाद बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा और अभिषेक के बाद रुद्राभिषेक किया जाएगा. रुद्राभिषेक और पूजन के बाद संध्या 3 बजे से 6 बजे तक विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. सभी शिव भक्त बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे बाबा भोलेनाथ का उद्भुत श्रृंगार किया जायेगा.

जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि हमारे मंदिर में बाबा का जो श्रृंगार होता है वह अपने आप में अद्भुत होता है। श्रृंगार के बाद महाआरती की जाएगी। महाआरती के बाद फिर से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी में पूरे मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जुट गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष सुरेश साहू, महासचिव संतोष कुमार, युवा अध्यक्ष विक्रम साहू, रतन लाल, कृष्णा साहू , गुजा तिर्की, रंजीत राम, केशव केसरी, छत्रधारी महतो, रूपेश केसरी, कलेश्वर साहू, संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे


Copy